आज प्रेमपुरी में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रहित में लाये गये #नागरिकतासंशोधनअधिनियम_2019 CAA के समर्थन में जनजागरण अभियान के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्र के नागरिकों को इस अधिनियम के बारे में विस्तार से बताया गया। गोष्ठी में इस विषय को भी स्पष्ठ किया गया कि यह अधिनियन भारत के किसी भी धर्म के नागरिक की नागरिकता को प्रभावित नही करता है। यह अधिनियन नागरिकता देने के लिए है। किसी की नागरिकता लेने के लिए नही।
सभी ने भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवम भारत सरकार का आभार व्यक्त किया एवम सभी ने मानिनीय प्रधानमंत्री जी के नाम धन्यवाद पत्र लिखकर अपना समर्थन दिया। गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील सिंघल जी रहे। संयोजन रोहित जैन एवं संचालन राधे वर्मा ने किया।
नागरिकतासंशोधनअधिनियम_2019 CAA के समर्थन में जनजागरण अभियान के अंतर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया