कानपुर में एक बार फिर देखने को मिला CAA,JNU छात्रों पर हमले का विरोध

कानपुर में एक बार फिर देखने को मिला CAA,JNU छात्रों पर हमले का विरोध


लोकतंत्र संविधान बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा CAA के विरोध में कैंडल मार्च यात्रा मोहम्मद अली पार्क चमनगंज ,हलीम कॉलेज , रूपम चौराहे से बेकनगंज होते हुए तलाक़ महल के रहमानी मार्किट में समाप्त हुआ । कैंडिल मार्च में हज़ारो की तादाद में महिला और पुरुषों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जुलूस में महिलाये और नवजवान एक हाथ मे जलती हुई कैंडिल तो दूसरे हाथ मे तख्तियां लिए हुए थे । तख्तियों में लोकतंत्र बचाओ,सविधान बचाओ,सेव जेएनयू ,आदि लिखा था ।